Presidential Election 2022: भाजपा की तरफ से जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह करेंगे सभी दलों से बातचीत
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बयान जारी कर बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए और यूपीए के सभी घटक दलों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीयों के साथ भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शीघ्र ही विचार-विमर्श की प्रक्रिया को शुरू करेंगे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के उम्मीदवार को लेकर सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) से विचार-विमर्श कर आम राय बनाने की जिम्मेदारी भाजपा (BJP) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को सौंपी है. नड्डा और राजनाथ सिंह, ये दोनों नेता एनडीए (NDA) के सभी सहयोगी दलों के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) समेत यूपीए गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीयों के साथ भी विचार-विमर्श कर राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आम राय बनाने की कोशिश करेंगे. Presidential Election 2022: जेडीयू नेता ललन सिंह ने किया साफ, नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बयान जारी कर बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए और यूपीए के सभी घटक दलों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीयों के साथ भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शीघ्र ही विचार-विमर्श की प्रक्रिया को शुरू करेंगे.