President Murmu's Gwalior Visit: राष्ट्रपति मुर्मु का गुरुवार को ग्वालियर दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रही हैं। उनके प्रवास को लेकर प्रशासन और सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

President Draupadi Murmu (Photo Credits TW0

भोपाल, 12 जुलाई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रही हैं उनके प्रवास को लेकर प्रशासन और सरकार की ओर से खास तैयारियां की जा रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. यह भी पढ़े: MP के Sagar जिले का सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार, 3 चौकीदारों की हत्या की थी

चौहान ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रपति मुर्मु के ग्वालियर आगमन की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा है कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु के ग्वालियर के कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हो.

राष्ट्रपति मुर्मु ग्वालियर में एच.एच. महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जय विलास पैलेस जायेगी और एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी जय विलास पैलेस में होने वाले कार्यक्रम का बीते रोज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यपाल मंगु भाई पटेल को आमंत्रण दिया था.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मु के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों की अच्छी ब्रांडिंग की जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे साफ-सफाई और स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाएं उत्तम हों। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ग्वालियर और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए.

Share Now

\