President Murmu in Gorakhpur: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने एकदिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं, इस दौरान वह महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पहुंचीं, जहां वह कुछ ही देर में विश्वविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन करेंगी. महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के बाहर स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सड़क किनारे खड़े थे. बच्चों के उत्साह और प्रेम को देखकर राष्ट्रपति मुर्मू ने खुद उनके पास जाकर उन्हें चॉकलेट बांटी. इस दिलचस्प और स्नेह से भरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गोरखपुर दौरे पर राष्ट्रपति
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति मुर्मू बच्चों से मुस्कुराते हुए मिल रही हैं और अपने हाथों से उन्हें चॉकलेट दे रही हैं. बच्चों के चेहरों पर खुशी और गर्व का भाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. यह भी पढ़े: Delhi: मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने किया स्वागत (Video)
स्वागत के लिए जुटे स्कूली बच्चों को राष्ट्रपति ने बांटे चॉकलेट
#WATCH | UP | President Droupadi Murmu gives chocolates to school students who have gathered to welcome her in Gorakhpur. pic.twitter.com/vgax2RyAeW
— ANI (@ANI) July 1, 2025
विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को हुआ था
.दरअसल महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. जिसका राष्टपति लोकार्पण करने पहुंची है.
भटहट के पिपरी में बना यूपी का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय आयुर्वेद समेत प्राचीन व परंपरागत आयुष विधाओं की चिकित्सा और इनसे जुड़ी शिक्षा का केंद्र ही नहीं बनेगा बल्कि इसके जरिये रोजगार के नए द्वार भी खुलने जा रहे हैं.
52 एकड़ क्षेत्रफल में बना यह विश्वविद्यालय
यह आयुष विश्वविद्यालय भटहट क्षेत्र के पिपरी में 52 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। इसकी स्वीकृत लागत 267.50 करोड़ रुपये है. आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण भले ही मंगलवार को होने जा रहा है लेकिन यहां आयुष ओपीडी का शुभारंभ 15 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा चुका है। हाल के दिनों में सायंकाल के सत्र में भी ओपीडी चलने लगी है. प्रतिदिन यहां आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी की ओपीडी में औसतन 300 मरीज परामर्श लेते हैं













QuickLY