PM's Security Breach: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पंजाब में सुरक्षा चूक पर चिंता व्यक्त की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter )

नई दिल्ली, 6 जनवरी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना पर चिंता व्यक्त की. राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और एक दिन पहले पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की घटना के बारे में जानकारी ली.

ट्वीट में आगे कहा गया है कि राष्ट्रपति ने (प्रधानमंत्री की) सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता व्यक्त की है. पीएम मोदी के काफिले को बुधवार को पंजाब में एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके काफिले को बीच में लोगों की भीड़ ने रोक दिया, जिसकी वजह से पीएम मोदी की गाड़ियों का काफिया एक फ्लाईओवर पर कई मिनटों तक फंसा रहा. यह भी पढ़ें : दिल्ली में लाल किले के सामने स्थित नये लाजपत राय बाजार में लगी आग

प्रदर्शनकारियों ने लगभग 20 मिनट तक सड़क जाम कर रखी थी. पीएम मोदी ने खराब मौसम के कारण रैली स्थल के लिए उड़ान भरने की योजना को छोड़ दिया था और भटिंडा से सड़क मार्ग के जरिए आगे बढ़ रहे थे. इस घटना ने काफी राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है और भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.