Aero India Show 2025: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2025 की तैयारियां जोरों पर; फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव, यात्री एयरलाइंस से लेते रहें अपडेट
Photo- X/@BLRAirport

Aero India 2025 Show, Bengaluru: बेंगलुरु में 10 से 14 फरवरी तक होने वाले एरो इंडिया 2025 शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BLR) ने 5 से 14 फरवरी तक एयरस्पेस प्रतिबंध के कारण अस्थायी रूप से उड़ानों में बदलाव की घोषणा की है. BLR एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट शेड्यूल और एयरस्पेस क्लोजर टाइमिंग की जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से अपडेट लेते रहें. यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाने की सलाह दी गई है।

कर्नाटक के येलहंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन में होने वाले इस भव्य आयोजन को "द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज" की थीम दी गई है. यह शो भारतीय रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने और वैश्विक भागीदारी को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.

ये भी पढें: Bengaluru Shocker: बेंगलुरु में छात्रा से रेप की कोशिश, कैब में घुसे दो बदमाश, गर्दन पकड़कर किया हमला

फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव

कार्यक्रम का शेड्यूल

  • 10 से 12 फरवरी: पहले तीन दिन बिजनेस मीटिंग्स के लिए निर्धारित हैं, जहां भारतीय और विदेशी कंपनियां साझेदारी करेंगी.
  • 13 से 14 फरवरी: आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जिसमें एडवांस्ड मिलिट्री प्लेटफॉर्म्स के एयर डिस्प्ले और स्टैटिक एग्जीबिशन होंगे.

प्रमुख आकर्षण

  • रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन (BRIDGE): वैश्विक रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी
  • सीईओ राउंड टेबल: अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भारत में निवेश और साझेदारी के अवसरों पर बात करेंगी
  • मंथन स्टार्टअप इवेंट: भारतीय स्टार्टअप्स के इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन होगा
  • एरोबैटिक शो: एयरफोर्स के एडवांस्ड लड़ाकू विमानों के शानदार हवाई करतब
  • इंडिया पवेलियन: मेक-इन-इंडिया और स्वदेशी रक्षा निर्माण पर फोकस

पिछली उपलब्धियां और उम्मीदें

एरो इंडिया की 2023 एडिशन में 7 लाख से ज्यादा विजिटर्स, 98 देशों के डेलीगेट्स और 809 एग्जीबिटर्स शामिल हुए थे. इस दौरान 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदों की घोषणा हुई थी. 2025 में इस आयोजन को और भी भव्य बनाने की योजना है.

अगर आप भी इस शो में शामिल होना चाहते हैं या बेंगलुरु से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने ट्रैवल शेड्यूल को सावधानी से प्लान करें और अपनी एयरलाइन से अपडेट लेते रहें.