Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में कार्रवाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पटाखों से भरा अनानास खाने के चलते गई जान

केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ अमानवीय घटना के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअरल, केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था, जिसके चलते हथिनी की मौत हो गई. हथिनी की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज (Photo Credits: ANI)

Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) के साथ अमानवीय घटना के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअरल, केरल के मल्लपुरम (Malappuram) में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास (Pineapple Stuffed With Crackers) खिला दिया था, जिसके चलते हथिनी की मौत हो गई. हथिनी की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट (Wild Life Protection Act) यानी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. मन्नारक्कड़ वन रेंज अधिकारी के मुताबिक, मल्लपुरम में कुछ लोगों द्वारा गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाया गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना उस वक्त सुर्खियों में आई जब उत्तरी केरल के मल्लपुरम में एक वन अधिकारी ने इस घटना को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई और लोग इस घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने लगे. हथिनी की मौत 27 मई को हुई थी और इस मामले में अब एफआईआर दर्ज हुई है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर

बताया जा रहा है कि एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास स्थित गांव में पहुंची थी, जहां कुछ लोगों ने उसे पटाखे से भरा अनानास खिला दिया. पटाखों से भरा अनानास खाने की वजह से हथिनी का मुंह और जीभ बुरी तरह जख्मी हो गया. यहां गौर करने वाली बात तो यह है घायल होने के बावजूद इस हथिनी ने किसी पर न तो हमला किया और न ही किसी को कोई नुकसान पहुंचाया. यह भी पढ़ें: Pregnant Elephant Fed Pineapple Stuffed With Crackers in Kerala: इंसान का अमानवीय चेहरा, केरल में गर्भवती हथिनी को लोगों ने पटाखों से भरा अनानस खिलाया, दर्द से तड़प-तड़प कर हुई मौत

गौरतलब है कि हथिनी की इस दयनीय अवस्था की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी दो हाथियों को लेकर घायल हथिनी को वलियार नदी से बाहर निकालने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. काफी मुश्किल के बाद हथिनी को बाहर निकाला जा सका, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. हथिनी का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, हथिनी के घाव देखते ही यह साफ हो गया था कि वह जीवित नहीं बचेगी.

Share Now

\