गजब! तेलंगाना में बारिश के लिए कराया गया 'गधे का विवाह'

कमजोर' मानसून के कारण बारिश की कमी से जूझ रहे लोग इंद्रदेव की कृपा पाने के लिए टोटकों का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हट रहे. ऐसे ही एक टोटके के तहत यहां लोगों ने दो गधों का विवाह कराया.

प्रतीकात्मक (Photo Credit-Facebook)

हैदराबाद. 'कमजोर' मानसून के कारण बारिश की कमी से जूझ रहे लोग इंद्रदेव की कृपा पाने के लिए टोटकों का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हट रहे. ऐसे ही एक टोटके के तहत यहां लोगों ने दो गधों का विवाह कराया.

बोवनपल्ली के नल्ला पोचम्मा मंदिर में दो दिन पहले यह विवाह कराया गया। इस शादी में बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ-साथ नाच-गाना भी हुआ. 'दूल्हे' और 'दुल्हन' के नए कपड़े पहनाकर सजाया गया. यह भी पढ़े-शादी को मजेदार बनाने के लिए गधों को कलर मारकर बना दिया ZEBRA, फिर जो हुआ ?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून जून के दूसरे सप्ताह में पूरी तरह आ चुका है पर यह अबतक ‘कमजोर’ बना हुआ है.

Share Now

\