उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के इस होटल में पाकिस्तानियों को नहीं मिलेगा कमरा, लगाया नोटिस
. होटल मिलन पैलेस के मैनजर ने कहा कि, हमने इस होटल किसी भी पाकिस्तानी को रूम न देने का फैसला किया है, यह हमारा पुलवाम हमले के बाद प्रोटेस्ट है. पुलवामा हमले के बाद पूरे देश की जनता कड़ी नींदा कर रही है
प्रयागराज: पुलवामा हमले के बाद प्रयागराज के एक होटल ने बड़ा ही अनोखा फैसला लिया है. इस होटल में पाकिस्तानियों को रहने के लिए जगह नहीं दी जाएगी. होटल मिलन पैलेस के मैनजर ने कहा कि, हमने इस होटल किसी भी पाकिस्तानी को रूम न देने का फैसला किया है, यह हमारा पुलवाम हमले के बाद प्रोटेस्ट है. पुलवामा हमले के बाद पूरे देश की जनता कड़ी नींदा कर रही है.
बता दें कि आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हर मुमकिन कोशिश लगा हुआ है. पुलवामा हमले के बाद भारत के निरंतर प्रयास के बाद मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया गया. मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा छीनने से और भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमा शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया.
पाकिस्तान के बालकोट की पहाड़ियों पर भारतीय सेना ने आतंकवादियों को हवाई हमले (Air Strike) में मार सैकड़ो आतंकियों को गिराया. इस दौरान वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अभी खटास का दौर चल रहा है.