Pranab Mukherjee Funeral: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने कहा, पिता का अंतिम संस्कार पश्चिम बंगाल में करना चाहते थे, लेकिन कई बाधाओं की वजह से पार्थिव शरीर वहां नहीं ले जा सके

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने कहा उनके निधन के पीछे की वजह कोरोना नहीं बल्कि दिमाग का ऑपरेशन था. जिसकी वजह से उनकी जान गई. हम उनका पार्थिक शरीर पश्चिम बंगाल ले जाना चाहते थे लेकिन मौजूदा बाधाओं के चलते नहीं ले जा सके.

प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)  के निधन के बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्‍ली के लोधी रोड स्थित श्‍मशान घाट पर किया गया. चूंकि पूर्व राष्‍ट्रपति कोरोना संक्रमित भी थे. इसलिए उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग पर अंतिम दर्शनों के लिए नहीं रखा गया.  जहां उनकी तस्‍वीर के आगे जाकर सभी नमन किया. पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.

वहीं पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी  (Abhijit Mukherjee) ने कहा उनके निधन के पीछे की वजह कोरोना नहीं बल्कि दिमाग का ऑपरेशन था. जिसकी वजह से उनका निधन हुआ. अंतिम संस्कार के लिए हम उनका पार्थिक शरीर पश्चिम बंगाल ले जाना चाहते थे. लेकिन मौजूदा बाधाओं के चलते नहीं ले जा सके. यह भी पढ़े: Former President Pranab Mukherjee Dies at 84: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से दुखी बॉलीवुड, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित तमाम सितारों ने दी श्रद्धांजली

दरअसल पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का उनके पैत्रिक राज्य  पश्चिम बंगाल से काफी लगाव था. वे अक्सर बड़े त्योहार पर पश्चिम बंगाल जाया करते थे. ऐसे में सोमवार को उनके निधन के बाद कहा जा रहा था कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ना होकर उनके पैत्रिक राज्य  पश्चिम बंगाल में होगा. लेकिन प्रणब मुखर्जी कोरोना से भी पॉजिटिव होने की वजह से उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया गया.

Share Now

\