Assembly Elections 2019: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आज मतों की गणना की गई और इसके नतीजे भी सामने आ चुके हैं. ज्यादातर जगहों पर बीजेपी (BJP) अन्य पार्टियों के मुकाबले लीड कर रही है. लेकिन ज्यादा वोट्स पाने के बावजूद भी बीजेपी महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरयाणा (Haryana) में अपनी सरकार बनाने के लिए भारी बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. महाराष्ट्र में बीजेपी को जहां शिवसेना (Shiv Sena) का हाथ पकड़ना होगा तो वहीं हरयाणा में भी उन्हें अन्य पार्टी की मदद लेनी होगी. ऐसे में अब साउथ के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट कर दिया है.
देश, राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपना बयान देने वाले प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, "लोगों ने अब शुरू कर दिया है, बस पूछ रहा हूं. हरयाना, महाराष्ट्र, बाय इलेक्शन्स."
#Haryana #Maharashtra #Byelections ...... citizens have started #JustAsking
— Prakash Raj (@prakashraaj) October 24, 2019
कहीं न कहीं अपने इस ट्वीट से प्रकाश राज ने ये बात कह दिया है कि लोग अब समझने लगे हैं. बीजेपी के काम करने के तौर तरीकों को लेकर प्रकाश अक्सर सवाल उठाते आए हैं. हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ चर्चा के दौरान रामलीला (Ram Leela) को चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) से जोड़ दिया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनपर भड़क भी गए थे.
Thank u @DesiPoliticks “I’m not against any religion. I’m against those who misuse it “ hey FEKU’s...how long will you spread FAKE NEWS that I’m anti hindu ..how long will you misuse people’s faith and their culture .. can’t you smell the STINK OF YOUR BULLSHITTING. #justasking https://t.co/1A1Chum08m
— Prakash Raj (@prakashraaj) October 23, 2019
अपनी इस बात पर सफाई पेश करते हुए प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, "मैं किसी धर्म के विरुद्ध नहीं हूं. मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो इसका दुरूपयोग करते हैं."