प्रकाश आंबेडकर ने RSS की तुलना आतंकी संगठन से की, कहा- देश में जब पुलिस है तो संघ को हथियारों की जरूरत क्यों ?
भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) का आरएसएस (RSS) को लेकर एक विवादित बयान आया है. उन्होंने मुंबई से सटे कल्याण (Kalyan) में आयोजित एक रैली में संघ पर हमला करते उनकी तुलना आतंकी संगठन से की है.
मुंबई: भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) का आरएसएस (RSS) को लेकर एक विवादित बयान आया है. उन्होंने मुंबई से सटे कल्याण (Kalyan) में आयोजित एक रैली में संघ पर हमला करते उनकी तुलना आतंकी संगठन से की है. उन्होंने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि RSS वाले शस्त्र पूजा करते हैं. ऐसा केवल आतंकवादी करते हैं. जब देश में पुलिस है सेना है तो किसी संगठन को हथियार रखने और उसकी पूजा करने की क्या जरूरत है.
प्रकाश आंबेडकर ने अपने भाषण में कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान लिख कर इतिहास रचा, इसलिए दलित समाज को भी प्रकाश आंबेडकर को वोट देकर सांसद में भेजना होगा, ताकि दलित वर्ग का नेता संसद भवन में जाकर उनकी बातें रख सके. वहीं इस रैली में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कि जनेऊधारी राहुल कभी मुसलमानों के हित की बात नहीं करते. कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों का वोट लेती है. ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह चौकीदार की चमचागिरी करते हैं. यह भी पढ़े: RSS पर कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी का विवादित बयान, कहा- संघ आतंकवाद का प्रतीक, गांधी की हत्या में था शामिल
बात दें कि प्रकाश अंबेडकर द्वारा संघ और मोदी सरकार पर हमला करना यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी उन्होंने मोदी सरकार के नीतियों और संघ के काम- काज पर सवाल उठा चुके हैं.