प्रकाश आम्बेडकर का दावा, एनसीपी के 10 विधायक वंचित बहुजन आघाडी के संपर्क में

दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर (Prakash Ambedkar) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राकांपा के कम से कम 10 विधायक उनके वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) मोर्चे से संपर्क में हैं.

प्रकाश आंबेडकर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर (Prakash Ambedkar) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राकांपा के कम से कम 10 विधायक उनके वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) मोर्चे से संपर्क में हैं. यहां पत्रकार वार्ता में भारीपा बहुजन महासंघ के नेता ने माना कि वीबीए की सोशल इंजीनियरिंग सिर्फ औरंगाबाद लोकसभा सीट पर चली, जहां एआईएमआईएम के इम्तियाज़ जलील ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे को शिकस्त दी है.आम चुनाव से पहले गठित वीबीए में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी भी शामिल है.

आम्बेडकर ने कहा, ‘‘ वीबीए ने महाराष्ट्र में सोशल इंजीनियरिंग का प्रयोग किया था, लेकिन लगता है कि यह सिर्फ औरंगाबाद में काम आया।’’ औरंगाबाद के चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए आम्बेडकर ने कहा कि मुसलमानों ने वीबीए को कांग्रेस के एक विकल्प के तौर पर देखना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस पर सात जून को विस्तार बोलूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य में इस साल सितंबर अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में वीबीए सभी 288 सीटों पर किस्मत अज़माएगा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र कांग्रेस ने प्रकाश आंबेडकर पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं बीबीएम के नेता

आम्बेडकर ने कहा कि वीबीए विधानसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभाएगा. वीबीए ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। खुद आम्बेडकर को अकोला और सोलापुर सीटों से हार का मुंह देखना पड़ा. आंकड़ों के मुताबिक, वीबीए ने कुछ सीटों पर दलितों और मुसलमानों के वोटों को बांट दिया जिससे कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा.

Share Now

\