PM मोदी के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
लोकसभा चुनाव 2019 की भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर की फिल्म में होंगी ये एहम बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बाद अब भोपाल सीट (Bhopal Seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) पर भी डाक्यूमेंट्री फिल्म (documentary) बनाई गई है. 18 मिनट के इस डाक्यूमेंट्री फिल्म को आज नहीं तो कल यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म में प्रज्ञा ठाकुर के जीवन और उससे जुड़े विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा जाएगा.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में बताया जाएगा कि यूपीए की सरकार (UPA Government) ने हिंदू आतंकवाद को लेकर किस तरह का रवैया रखा था. इसी के साथ प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आरोप लगाए थे जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. इन आरोपों को बाद में गलत कहा गया था. इस विषय को लेकर भी फिल्म में अपना पक्ष रखा जाएगा.
इस फिल्म में ये भी बताया जाएगा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ हुई मारपीट की जांच करनेवाले राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) के वही लोग थे जिन्होंने उन्हें प्रताड़ित किया. इस फिल्म में समझौता एक्सप्रेस (Samjahuta Express) और मक्का मस्जिद ब्लास्ट (Mecca Masjid Blast) को लेकर जांच को किस तरह से तोड़ा-मरोड़ा गया उसके बारे में बताया जाएगा. यूपीए सरकार ने भगवा और हिंदू आतंकवाद को लेकर किस तरह से लोगों के सामने उसकी छवि बनाई उसका भी भंडाफोड़ इस फिल्म में होने का दावा किया जा रहा है.
गौरतलब है कि भोपाल में प्रज्ञा सिंह ठाकुर का सामना चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से होगा. दिग्विजय सिंह 'हिंदू आतंकवाद' (Hindu Terrorism) को लेकर हमेशा से अपनी आवाज उठाते रहे हैं और साथ ही संघ की निंदा करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.