गाय के गोबर से बने गमले पौधों का करेंगे विकास
उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में अब गाय के गोबर से गमले बन रहे हैं. इससे पौधों को नया जीवन और तेजी से विकास होगा. इसके लिए नगर निगम ने एक निजी संस्था से करार किया है. इसकी शुरूआत आगामी 14 जनवरी को कान्हा उपवन में होगी.
लखनऊ, 28 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधनी लखनऊ (Lucknow) में अब गाय के गोबर से गमले बन रहे हैं. इससे पौधों को नया जीवन और तेजी से विकास होगा. इसके लिए नगर निगम ने एक निजी संस्था से करार किया है. इसकी शुरूआत आगामी 14 जनवरी को कान्हा उपवन में होगी. सिटिजन डेवलपमेंट फाउंडेशन की अध्यक्ष शालिनी सिंह (Shalini Singh) ने बताया कि गमले बनाने के लिए गोबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा गेंहू की पराली, मैदा व लकड़ी की छाल का इस्तेमाल होगा.
मैदा लकड़ी, छाल, गोबर और पराली के मिश्रण को मजबूती देगा और गिरने पर यह गमले जल्दी टूटेंगे नहीं. इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए रंगा भी जाएगा. गमले बनाने की मशीन भी आ चुकी है. इसमें स्वयं सहयता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
नगर-निगम के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार राव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और वृक्षों के विकास को देखते हुए अपने यहां गोबर के गमले बनाने का उत्पादन हो रहा है. इसे बेचने की जिम्मेदारी संस्था की होगी. इससे नगर निगम की आय होगी. लोगों की भी सेहत ठीक रहेगी.