Shri Ram Poster Removed: मुस्लिम शख्स की दुकान से भगवान राम के पोस्टर जबरन हटाए गए, देहरादून पुलिस ने दर्ज किया केस
देहरादून में एक मुसलमान व्यक्ति द्वारा चलायी जा रही दुकान की दीवारों से भगवान राम की तस्वीरों वाले धार्मिक पोस्टर जबरन हटा दिए गए. हालांकि, पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
देहरादून, 12 जनवरी: देहरादून शहर में एक मुसलमान व्यक्ति द्वारा चलायी जा रही दुकान की दीवारों से भगवान राम की तस्वीरों वाले धार्मिक पोस्टर जबरन हटा दिए गए. हालांकि, पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राधा धोनी नाम की एक महिला की अगुवाई में एक समूह हाल ही में एक दुकान में घुसा और उसके संचालक से कथित रूप से कहा कि उसे हिंदू देवी—देवताओं के पोस्टर लगाने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह मुसलमान है. UP: भारत की जो सीमा राम और कृष्ण ने तय की थी, वही आज भी है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इस घटना का वीडियो भी हाल ही में प्रसारित हुआ जिसमें महिला दूकानदार को धमकी देती और दुकान से धार्मिक पोस्टर जबरदस्ती हटाती दिखाई दे रही है. हांलांकि, क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस दुकान का मालिक एक हिंदू व्यक्ति है और उसने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले व्यक्ति से यह दुकान केवल चलाने के लिये कहा था . लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति से दुकान के अंदर किसी प्रकार का कोई बदलाव न करने के लिए कहा गया था.
'अमन जनरल स्टोर' नाम की यह दुकान यहां हरिद्वार रोड पर आइएसबीटी के पास स्थित है .
इस बीच, पटेलनगर के थानाधिकारी कमल लुंठी ने कहा कि घटना के संबंध में महिला और उसके सहयोगियों के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 153ए, 295ए और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)