Delhi Rains Pollution Reduced: दिल्ली में बारिश से प्रदूषण हुआ कम, IMD ने बताया अचानक कैसे बदला मौसम

दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई.

(Photo : X)

Delhi Rains Pollution Reduced: देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम में बदलाव के चलते लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. 9 नवंबर की देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई.

पश्चिमी विक्षोभ

दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होती है और यह भी एक ऐसा ही सिस्टम है.पश्चिमी विक्षोभ यानी पश्चिमी देशों से लाया हुआ सिस्टम हमारे देश में सर्दियों के मौसम में बारिश करवाता है, जिसका असर दिल्ली के पॉल्यूशन पर भी देखने को मिल रहा है. Air Pollution: दिल्ली में फूल रही सांस लेकिन पंजाब पर SC के फैसले का भी असर नहीं, खूब जल रही पराली

जिया सराय, मुनिरका और आउटर रिंग रोड से ड्रोन दृश्य

इस साल पूरे विश्व में एल नीनो का प्रभाव है जिसकी वजह से तापमान अधिक रहा है और एक वजह यह भी है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ मजबूती से भारत की तरफ नहीं आए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी.

दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव, हल्की बारिश हुई

एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "बारिश के बाद आज मौसम बेहतर है. पहले हर जगह धुंध थी, लेकिन आज अच्छा है. बुजुर्ग लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए..."

10 नवंबर की सुबह हुई बरसात से Delhi-NCR में फैली जहरीली हवा से राहत मिली है. दिल्ली में ऐसे समय में बारिश हुई है जब दिल्ली सरकार 20-21 नवंबर को प्रदूषण से निपटने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने पर विचार कर रही है.

Share Now

\