Zeeshan Siddique Joins NCP: अजित पवार की मौजूदगी में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान एनसीपी में शामिल, पार्टी ने बांद्रा ईस्ट से घोषित किया उम्मीदवार; VIDEO
बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने आज यानी 25 नवंबर को मुंबई में अजित पवार के मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए हैं. एनसीपी में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर उनके नाम की घोषणा भी की.
Zeeshan Siddique Joins NCP: दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने आज यानी 25 नवंबर को मुंबई में अजित पवार के मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए हैं. एनसीपी में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर उनके नाम की घोषणा भी की.
ज़ीशान सिद्दीकी इससे पहले कांग्रेस पार्टी से इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. लेकिन पिता बाबा सिद्दीकी के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी से मोहभंग होने के बाद उन्होंने पार्टी को छोड़ अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए. वहीं अब बेटे ज़ीशान सिद्दीकी भी चुनाव से पहले एनसीपी का हाथ थाम लिया है. एनसीपी का हाथ थामते ही अजित पवार ने उन्हें तोहफा देते हुए बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ने को लेकर उम्मीदवारी घोषित की है.
जीशान सिद्दीकी एनसीपी में हुए शामिल:
जीशान सिद्दीकी का मुकाबला वरुण सरदेसाई से:
बांद्रा ईस्ट विधानसभा से जीशान सिद्दीकी का मुकाबला वरुण सरदेसाई से होने वाला है. क्योंकि महाविकास आघाडी में बांद्रा ईस्ट सीट से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना से वरुण सरदेसाई को मैदान में उतारा है.
पिछले चुनाव में जीशान ने शिवसेना के कैंडिडेट विश्वनाथ महादेश्वर को हराया था:
2019 के विधानसभा में जीशान सिद्दीकी वांद्रे पूर्व सीट से कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर जीते थे. उन्होंने तब शिवसेना के कैंडिडेट विश्वनाथ महादेश्वर को 5,790 वोटों से हराया था. इस सीट पर तब निर्दलीयय तृप्ती सांवत ने 24 हजार और एमआईएमआईएम के उम्मीदवार ने 12,594 वोट हासिल की थी. एमएनएस को 10,683 वोट मिले थे.