Priyanka Gandhi First Speech: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा में अपनी पहली स्पीच दी. अपने भाषण में उन्होंने आगरा के अरुण वाल्मीकि का जिक्र किया, जिनकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस दौरान कुछ भाजपा सांसदों को हंसते हुए देख वे भड़क गईं और बिना किसी झिझक के उन्हें फटकार लगा दी. उन्होंने कहा, "आप हंस रहे हैं, लेकिन यह बहुत गंभीर विषय है, ऐसा मत करो." प्रियंका का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए निशाना साधा. अपनी स्पीच के दौरान उन्होंने यह बताया कि वह इस घटना को भूली नहीं हैं और इसके प्रति उनकी प्रतिबद्धता कायम है.
सदन में भाषण के दौरान बीजेपी सांसद पर भड़कीं प्रियंका गांधी
भाजपा के राज में आगरा के दलित युवक पर हुए अत्याचार की बात जब प्रियंका जी संसद में उठा रही थीं तो आगे की पंक्ति में बैठे भाजपा नेता हंस रहे थे, ये देखकर प्रियंका गांधी जी ने उनकी तुरंत फटकार लगा दी। pic.twitter.com/se5pmQmRgt
— Vaishali Congress Sevadal (@SevadalVSHI) December 13, 2024
कौन हैं अरुण वाल्मीकि?
बता दें, आगरा के अरुण वाल्मीकि को 2021 में यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया था. उन पर 25 लाख रुपये की चोरी का आरोप था. पुलिस का कहना था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था. प्रियंका गांधी ने 21 अक्टूबर 2024 को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आगरा का दौरा किया था. हालांकि, पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में उन्हें मिलने की अनुमति दे दी गई थी.