योगी कैबिनेट विस्तार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा हमला, कहा-जनता का ध्यान बांटना चाहती है बीजेपी सरकार

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया वह हर मोर्चे पर असफल होती अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए एक तरफ अधिकारियों का स्थानांतरण करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट का विस्तार करके जनता का ध्यान बंटाना चाहती है.

अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- PTI)

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया वह हर मोर्चे पर असफल होती अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए एक तरफ अधिकारियों का स्थानांतरण करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट का विस्तार करके जनता का ध्यान बंटाना चाहती है. यादव ने दावा किया कि भाजपा की ‘‘गुमराह करने वाली राजनीति’’ से जनता त्रस्त है.

अखिलेश यादव ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा की राज्य सरकार बने तो ढाई वर्ष हो गए। अब जाकर मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व को पता चला कि उनके साथ अकर्मण्य, ‘नान परफार्मर’ (प्रदर्शन नहीं करने वाले) मंत्री भी हैं जिनसे इस्तीफा लिया गया. इस बीच कितनी ही समस्याएं बढ़ गईं। बेकारी, मंहगाई की मार से नौजवान, किसान, गरीब सभी परेशान हैं. महिलाओं और बच्चियों के साथ रोज ही दुष्कर्म हो रहे हैं. हत्या, लूट से हाहाकार मचा है. कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है.'' यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, इन 18 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, इन्हें मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी सरकार के समय प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा था. भाजपा ने प्रदेश की छवि खराब करके उसे हत्या प्रदेश बना दिया। दुनियाभर में बदनामी करा दी. विकास अवरूद्ध है. भाजपा के तौर तरीकों ने लोकतंत्र में व्यवस्था को बीमार कर दिया है.

Share Now

\