अयोध्या में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- राम मंदिर बनकर रहेगा, संतों को दी धैर्य रखने की नसीहत

आज सुबह योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई. सीएम योगी ने कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, वो इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर निर्माण पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला समाधान की तरफ जा रहा है. योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने में कोई शक नहीं है, वहां मंदिर जरूर बनेगा. अयोध्या में कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि संत धैर्य रखें, मंदिर के बनने में कोई शुब्हा नहीं है, मंदिर जरूर बनेगा. योगी ने मंच से मंदिर बनाने का वादा किया। बता दें कि मंदिर-मस्जिद का जमीन विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

योगी आदित्याथ ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि आज वो भी राम मंदिर की बात करते हैं, जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं. खुशी की बात है कि किसी भी बहाने यह लोग राम भक्ति की तो बात करते हैं. कांग्रेस एक तरफ राम मंदिर की बात करती है और दूसरी तरफ 2019 के बाद फैसला करने के लिए कोर्ट में अपील कर रही है. इससे साफ हो जाता है कि यह लोग क्या चाहते हैं.

यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान राम ने हमें मर्यादा में रहना सिखाया है, हम मर्यादा में रहकर कोई भी काम करें हमें सफलता प्राप्‍त होगी. नदियों की सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण का आधार नदी संस्कृति रही है, लेकिन आज ये संस्कृति खत्म हो रही है. नदी की अविरलता को बनाकर रखना हमारी जिम्मेदारी है.

इससे पहले आज सुबह योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई. सीएम योगी ने कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, वो इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए.

गौरतलब है कि योगी के बयान से पहले वीएचपी और राम मंदिर न्यास के संत रामविलास वेदांती ने कहा है कि 2019 के पहले कभी भी अचानक मंदिर निर्माण शुरू हो सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रामजन्‍म भूमि न्यास से जुड़े संत अब एक बार फिर से मंदिर निर्माण के लिए बाबरी विध्वंस के फॉर्मूले को ही अपनाने की बात करने लगे हैं. बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा, "जिस तरीके से अचानक विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया, उसी तरीके से रातों-रात मंदिर निर्माण भी शुरू हो सकता है.

Share Now

\