बता दें कि शपथ ग्रहण से जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
#UpdateVisuals from Bengaluru: Congress holds protest at Mahatma Gandhi's statue in Vidhan Soudha, against BS Yeddyurappa's swearing in as CM of #Karnataka. GN Azad, Ashok Gehlot, Mallikarjun Kharge, KC Venugopal and Siddaramaiah present. pic.twitter.com/asDWeGJTpD— ANI (@ANI) May 17, 2018
बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि उन्हें राज्यपाल वजूभाई वाला ने सीएम पद की शपथ दिलाई. येदियुरप्पा ने तीसरी बार सूबे की कमान संभाली है.
Bengaluru: BJP's BS Yeddyurappa shows the victory sign after being sworn-in as Chief Minister of Karnataka. pic.twitter.com/UMM10wQKbY— ANI (@ANI) May 17, 2018
बता दे कि राज्य में 14 मई को भारी हिंसा के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. वही वोटिंग के दौरान सूबे में 12 लोगो की मौत हुई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
#Bengaluru: BJP's BS Yeddyurappa takes oath as the Chief Minister of Karnataka. pic.twitter.com/f33w4GZjrS— ANI (@ANI) May 17, 2018
राज्यपाल वजुभाई ने BS येदियुरप्पा को दिलाई सीएम के रूप में शपथ. तीसरी बार कर्नाटक के सीएम बने येदियुरप्पा. 2006 में जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई. अब येदियुरप्पा को सदन में बहुमत साबित करना है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जब यह कहा गया कि शपथ ग्रहण पर रोक नहीं लग सकती तो कांग्रेस की ओर से बहस कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मांग रखी कि शपथ ग्रहण समारोह को 4:30 बजे तक के लिए टाल दिया जाए. लेकिन सर्वोच्च अदालत ने इसे मानने से साफ मना कर दिया.
Bengaluru: CM designate BS Yeddyurappa offered prayers at a temple before his swearing-in ceremony. #Karnataka pic.twitter.com/tHJNvnfXAv— ANI (@ANI) May 17, 2018
I think all the precedents are with the Governor's decision. We will get the support, we will prove our majority on the floor of the House: Ananth Kumar, BJP at Raj Bhavan in Bengaluru pic.twitter.com/ynWOEBhxk9— ANI (@ANI) May 17, 2018
बीजेपी की तरफ से सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान पहु्ंचे.
बेंगलूर: कर्नाटक में कौन सरकार बनाएगा इसको लेकर चल रही अटकलें लगभग खत्म हो गयी है. इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी अदालत ने कांग्रेस-जेडीएस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बीएस येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया. सूबे के गवर्नर द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने के न्योता देने के बाद कांग्रेस-JDS ने गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.जिसके बाद देर रात CJI दीपक मिश्रा ने अर्जी स्वीकार करते हुए तीन जजों जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबडे की बेंच गठित कर सुनवाई करने को कहा. इस पुरे मामले पर सर्वोच्च अदालत की बेंच ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए येदियुरप्पा की शपथ पर रोक नहीं लगाने का फैसला सुनाया.
हालांकि इस पुरे मसले पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह 10.30 फिर एकबार सुनवाई करेगा। इसके साथ ही अदालत ने कर्नाटक सरकार और येदियुरप्पा से इस पुरे मसले पर जवाब देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने शपथ ग्रहण टालने की मांग की थी. लेकिन सबसे बड़ी अदालत ने कांग्रेस की इस मांग को भी ठुकरा दिया।
#TopStory BS Yeddyurappa to take oath as Karnataka chief minister at 9 am today (File pic) #Karnataka pic.twitter.com/Eyi1YPFhpB
— ANI (@ANI) May 17, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले गवर्नर के फैसले के इंतजार और तमाम किंतु-परंतु की अटकलों के बीच बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण का समय तय कर दिया. इस शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह मौजूद नहीं रहेंगे.