World Economic Forum: विश्व आर्थिक मंच से प्रधामंत्री मोदी बोले-भारत ने दो वैक्सीन बनाई, ये तेजी से दुनिया के देशों की मदद करने में सहायता करेगी

कोरोना संकट के बीच भारत ने दो वैक्सीन बनाई है. जिसका टीकाकरण शुरू है. इसके साथ ही भारत अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन मुहैया करा रहा है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने दो वैक्सीन बनाई है. ये तेजी से विश्व के देशों की मदद करेगी.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2021. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच भारत ने दो वैक्सीन बनाई है. जिसका टीकाकरण शुरू है. इसके साथ ही भारत अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन मुहैया करा रहा है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के दावोस संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने दो वैक्सीन बनाई है. ये तेजी से विश्व के देशों की मदद करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस संवाद में कहा कि अभी तो 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया में आई हैं, आने वाले समय में कई और वैक्सीन से बनकर आने वाली हैं. ये वैक्सीन दुनिया के देशों को और ज्यादा बड़े स्तर पर, ज्यादा गति से मदद करने में सहायता करेंगी. उन्होंने कहा कि आज भारत उन देशों में है जो कोरोना से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे और जहां कोविड मामलों की संख्या लगातार घट रही है. भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया है. यह भी पढ़ें-COVID-19: कोविड-19 वैक्सीन के लिए हसीना ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया

ANI का ट्वीट-

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के अनेक देशों में एयरस्पेस बंद था तब 1 लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भी भेजी. उन्होंने कहा कि अब भारत अपने 1.3 बिलियन नागरिकों को हेल्थ केयर तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है.

Share Now

\