राष्ट्रगान के दौरान बेहोश होकर गिरी महिला सुरक्षाकर्मी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और निर्मला सीतारमण ने प्रोटोकॉल तोड़कर जाना हाल चाल; देखें वीडियो
श की राजधानी दिल्ली में आज राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी राष्ट्रगान बजने के दौरान अचानक गिरकर घायल भी हो गई. इस दौरान वहां मौजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आज नेशनल कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी राष्ट्रगान बजने के दौरान अचानक गिरकर घायल भी हो गई. इसके बाद महिला के आसपास खड़ी उसकी साथियों ने उन्हें उठाया. इस दौरान वहां मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman), वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की. बताना चाहते है कि केंद्र सरकार पहली बार राष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड्स का आयोजन किया है.
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद राष्ट्रपति कोविंद, वित्तमंत्री सीतारमण और अनुराग ठाकुर ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मंच से नीचे उतरकर महिला सुरक्षाकर्मी का हालचाल जाना. जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़े-Diwali 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी
राष्ट्रपति कोविंद और सीतारमण ने जाना महिला सुरक्षाकर्मी का हाल चाल, देखें वीडियो
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अचानक मंच से नीचे आते देख कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग सकपका गए. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मुस्कराते हुए दिखाई पड़ी.
गौर हो कि है कि इस अवॉर्ड की शुरुआत कॉरपोरेट मंत्रालय ने की है और इसका उद्देश्य सीएसआर के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करना है.