सीबीआई चीफ को बर्खास्त करने को लेकर पीएम मोदी में इतनी हड़बड़ी क्यों हैं- राहुल गांधी
पीएम मोदी और कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो )

कांग्रेस अधयक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सीबीआई विवाद और राफेल मामले (Rafale Issue) को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर दो सवाल खड़े किए. उन्होंने अपने पहले सवाल में पूछा कि सीबीआई चीफ (CBI Chief) को बर्खास्त करने को लेकर प्रधानमंत्री में इतनी हड़बड़ी क्यों हैं? वहीं, दूसरे सवाल में राहुल गांधी ने पूछा कि प्रधानमंत्री सीबीआई चीफ को चयन समिति के सामने अपना मामला पेश करने की अनुमति क्यों नहीं देते? इसके बाद राहुल गांधी ने लिखा कि इन सवालों का एक ही जवाब है- राफेल.

बता दें कि केंद्र सरकार को मंगलवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने आलोक कुमार वर्मा को सीबीआई चीफ के पद पर बहाल कर दिया था. कोर्ट ने ने वर्मा को सीबीआई चीफ की शक्तियों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने का केंद्र सरकार का आदेश रद्द कर दिया था. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने 77 दिन बाद अपना कार्यभार बुधवार को संभाल लिया था. केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2018 को देर रात आदेश जारी कर वर्मा के अधिकार वापस लेकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था. यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: संविधान पीठ में शामिल जज पर विवाद के बाद टली सुनवाई, अब 29 जनवरी से नई बेंच करेगी फैसला

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ के तौर पर बहाल किए जाने पर खुशी जाहिर की थी. राहुल का दावा था कि आलोक वर्मा राफेल सौदे की जांच शुरू करने वाले थे और उन्होंने दृढ़ता से कहा कि 'राफेल से प्रधानमंत्री मोदी को कोई नहीं बचा सकता.' आलोक वर्मा के सीबीआई चीफ के रूप में बहाल होने के बाद राहुल ने मीडिया से कहा था कि सीबीआई चीफ को इसलिए हटाया गया, क्योंकि वह राफेल डील की जांच शुरू करना चाहते थे.अब हमें कुछ न्याय मिला है, देखते हैं क्या होता है. राहुल राफेल सौदे को देश का 'सबसे बड़ा रक्षा घोटाला' कहते हैं.