Maharashtra Municpal Corporation Election Update: महानगर पालिका चुनाव के इंतजार में बैठे है उम्मीदवार और नागरिक, कब होंगे इलेक्शन, महत्वपूर्ण जानकारी आई सामने
पिछले बार हुए महाराष्ट्र के महानगर पालिका के चुनाव को 5 साल से ज्यादा का समय हो चूका है. पिछले कई वर्षों से उम्मीदवार और नागरिक भी इस चुनाव की राह देख रहे है. अब ऐसे में एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
Maharashtra Municpal Corporation Election Update: पिछले बार के महाराष्ट्र के महानगर पालिका के चुनाव को 5 साल से ज्यादा का समय हो चूका है. पिछले कई वर्षों से उम्मीदवार और नागरिक भी इस चुनाव की राह देख रहे है. अब ऐसे में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अभी विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब चर्चा जोरों पर है,पिछले कई वर्षों से प्रलंबित पड़े चुनाव आखिर कब होनेवाले है.
ऐसे में चुनाव आयोग से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है की अभी महानगर पालिका को कम से कम 3 महीने का समय लग सकता है. उससे पहले चुनाव की कोई संभावना नहीं है. ये भी पढ़े:Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र की नवगठित विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू; विधायक लेंगे शपथ
राज्य में मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, ठाणे समेत 25 से ज्यादा महानगर पालिका के चुनाव होने वाले हैं. इसमें अभी तीन महीने का समय लग सकता है. आयोग की चुनावी तैयारियां पूरी होने के बाद ही ये चुनाव होने की संभावना है. विधानसभा चुनाव के बाद आयोग ने अभी तक इसकी तैयारी शुरू नहीं की है.
पुणे, नासिक, मुंबई और ठाणे सहित राज्य में नगर निगम चुनाव फिलहाल होने की संभावना नहीं है. चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तैयारी में कम से कम तीन महीने लगेंगे.राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट 22 जनवरी को सुनवाई करेगा.विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद महानगर पालिका के चुनाव की जमकर चर्चा हो रही है. लेकिन अब राज्य में चुनाव अप्रैल महीने के बाद ही होने की संभावना है.
राज्य में महानगर पालिका के चुनाव अप्रैल 2025 के बाद ही होने की संभावना है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तैयारियों में कम से कम तीन महीने लगेंगे. 22 जनवरी 2025 को स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
नगरपालिका और अन्य स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्यों की संख्या, वार्ड संरचना कैसी होनी चाहिए और सदस्यों की संख्या कैसे होनी चाहिए, इसपर निर्णय राज्य चुनाव आयोग करेगा की राज्य सरकार इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला होगा और उसके बाद कम से कम तीन महीने की तैयारी के बाद ही चुनाव लिए जाएंगे.