Prajwal Revanna Sex Video Row: एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना और बेटे एचडी रेवन्ना पर क्या आरोप हैं? जानें कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल के बारे में सबकुछ 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनकी नौकरानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, उनकी मेड ने (काम करने वाली एक घरेलू सहायिका) ने हासन के होलेनरासीपुर थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

JD(S) leaders HD Revanna, Prajwal Revanna. (Photo Credits: ANI)

Prajwal Revanna Sex Video Row: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनकी नौकरानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, उनकी मेड ने (काम करने वाली एक घरेलू सहायिका) ने हासन के होलेनरासीपुर थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

प्रज्वल रेवन्ना मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में हासन से सांसद के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में सामने आए उनके सेक्स टेप को लेकर अब वह विवादों में घिर गए हैं.

ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna ‘Sex Videos’ Case: अश्लील वीडियो मामले में फंसे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, जांच के लिए SIT गठित होने के बाद देश छोड़कर भागे

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो विवाद

जानकारी के मुताबिक, हासन सांसद से जुड़े संभावित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए रविवार, 28 अप्रैल को कर्नाटक सरकार द्वारा एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था. इस बीच खबर आई कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) देश छोड़कर भाग गए हैं. बता दें, हासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. इसके बाद JDS के पोलिंग एजेंट द्वारा दावा किया गया था कि उन्होंने एक कथित 'डीप-फर्जी' वीडियो के संबंध में पुलिस से संपर्क किया है.

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ऐसे दर्ज हुई FIR

पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घर के पुरुष कर्मचारियों ने महिला कर्मचारियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी. नौकरी ज्वाइन करने के चार महीने में ही रेवन्ना ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. उसकी पत्नी जब भी घर के बाहर होतीं, रेवन्ना किसी न किसी बहाने मुझे कमरे में बुलाते और गलत तरीके से छूते. वहीं, प्रज्वल का ऐसा खौफ था कि उनके आते ही हम स्टोर में छिप जाते थे. पीड़िता का आरोप है कि प्रज्वल उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बात करता था. महिला ने अपने और परिवार की जान को खतरा भी बताया है.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 354ए, 354डी, 506, 509 में केस दर्ज किया है. एफआईआर में रेवन्ना और प्रज्वल को 'आरोपी नंबर 1 और 2' के रूप में नामित किया गया है. पीड़िता ने रेवन्ना और प्रज्वल पर 2019 से 2022 तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.

 

Share Now

\