West Bengal: सौमित्र खान बोले- बीजेपी ने चुनाव जीता तो दिलीप घोष होंगे सीएम, सांसद के दावे पर वरिष्ठ नेताओं ने जताई नाराजगी
दिलीप घोष (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापठक और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने दावा किया कि यदि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत होती है तो पार्टी दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी. मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का नाम आते ही राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं. सौमित्र खान के दावे पर कैलाश विजयवर्गीय सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई है.

सौमित्र खान के इस दावे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिवप्रकाश, बीजेपी के राज्य महासचिव (संगठन) अमिताव चक्रवर्ती सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फटकार लगाई. रिपोर्ट्स के अनुसार विजयवर्गीय ने यहां तक कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत करने पर सौमित्र खान को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक और पार्टी की संसदीय समिति मुख्यमंत्री के चुनाव पर फैसला करेगी. West Bengal Elections 2021: अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी शिवसेना, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लिया फैसला.

सौमित्र खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दिलीप घोष बंगाल के अगले सीएम होंगे. उन्होंने कहा- दिलीप दादा सच्चे नेता हैं. उन्होंने कहा, "मैं बंगाल के लोगों को बताना चाहता हूं कि भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है. ममता दीदी को हराने के लिए आपको दिल्ली से किसी को लाने की कोई आवश्यकता नहीं है. आपके खिलाफ बंगाल की मिट्टी का एक बेटा खड़ा होगा. बंगाल का एक व्यक्ति ही आप से लड़ेगा और हम आने वाले दिनों में बंगाल को नया मुख्यमंत्री देंगे.

पूरे मामले में बीजेपी पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि राज्य का अगला सीएम उम्मीदवार कौन होगा. बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री के दावेदार के नाम पर मुहर नहीं लगाई है.