West Bengal Elections 2021: अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी शिवसेना, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लिया फैसला
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) के मद्देनजर सभी दिग्गज नेता व दल अपनी-अपनी रणनीतियों के मुताबिक सियासी अखाड़े में उतर चुके है. आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला होने की पूरी संभावना है. इस बीच शिवसेना ने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में उतरने का ऐलान कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आज (17 जनवरी) पार्टी की बैठक में बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया. हालांकि कभी मोदी सरकार का हिस्सा रही शिवसेना (Shiv Sena) किसी दल के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इसका खुलासा पार्टी नेताओं ने नहीं किया है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार शाम एक ट्वीट कर बताया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ चर्चा के बाद शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं. औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसेना, कांग्रेस में तीखी बहस

उल्लेखनीय है कि साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने 294 सदस्यी विधानसभा में 219 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार में आई. कांग्रेस को तब 23, लेफ्ट को 19 और बीजेपी को 16 सीटें हासिल हुई थीं. इस साल अप्रैल से मई के बीच चुनाव होने की संभावना है.