West Bengal Assembly Elections 2021: बीजेपी से शुवेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट मिलने पर ममता बनर्जी को किया चैलेंज, कहा- हराकर भेजूंगा
शुवेंदु अधिकारी व ममता बनर्जी (Photo Credits Facebook)

West Bengal Assembly Elctions 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. इस बीच राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मदीवारों की लिस्ट भी जारी कर रही है. बीजेपी की तरफ से शनिवार को 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में टीएमसी के बागी विधायक शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को नंदीग्राम विधानसभा से टिकट दिया गया है. अधिकारी को इस सीट से टिकट मिलने के बाद उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को चुनौती दिया है. अधिकारी ने कहा नंदीग्राम उनके लिए चुनौती नहीं है और वह वहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हराने और कोलकाता वापस भेजने जा रहे हैं.

वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अब तक जो भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती थी. वहीं बीजेपी से एक दिन पहले शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए इस बार नंदीग्राम (Nandigram) सीट चुनाव लड़ने के बारे में ऐलान किया. दिलचस्प बात यह है कि इस सीट से वर्तमान में शुवेंदु अधिकारी विधायक हैं. वहीं  सीट से बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ शुवेंदु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारने पर मुकाबला कुछ दिलचस्प कर दिया है. यह भी पढ़े: WB Assembly Elections 2021: बंगाल चुनाव के लिए BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, शुभेंदु अधिकारी समेत इन नेताओं को मिला टिकट, यहां देखें पूरी सूची

दरअसल कहा जा रहा है कि पार्टी में शुवेंदु अधिकारी के बगावत करने के बाद टीएमसी से एक के बाद कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. जिससे नाराज होकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही घोषणा किया था कि इस बार वे नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

हालांकि उन्होंने अपने घोषणा में भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों से चुनाव लड़ने की बात कहा था. लेकिन शुक्रवार को पार्टी की तरफ जारी उम्मीदवारों की सूची के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वे उन्होंने सिर्फ एक ही सीट नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.