West Bengal Violence: नतीजे आने के बाद हिंसा की 'आग' में झुलसा पश्चिम बंगाल, कल देशभर में धरना देगी BJP, आज पीड़ितों से मुलाकात करेंगे जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा (Photo Credits: PTI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद सोमवार को राज्य में व्यापक पैमाने पर हिंसा (Violence) देखने को मिली. इन हिंसक घटनाओं में कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार की संरक्षण में चल रही हिंसा का जायजा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 4 मई से दो दिन के बंगाल दौरे पर जाएंगे. यहां वे हिंसा से प्रभावित बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही हिंसा को लेकर बीजेपी 5 मई को राष्ट्रव्यापी धरना (Nationwide Dharna) देगी. यह भी पढ़ें- Assembly Election Results 2021: जानिए 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के फाइनल स्कोर, किसकी बन रही सरकार?

दरअसल, बीजेपी ने एक पार्टी कार्यालय में कथित आगजनी का वीडियो शेयर किया है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही है तथा परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है. लेटेस्टली इस वीडियो की प्रमाणिकता की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं करती है. बीजेपी का दावा है कि उसके कम से कम छह कार्यकर्ता और समर्थक हमलों में मारे गए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है. बीजेपी इसका आरोप तृणमूल पर लगा रही है. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में TMC को मिली जीत के बाद ममता बनर्जी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, 5 मई को तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में लेंगी शपथ.

बंगाल दौरे पर जाएंगे जेपी नड्डा

बीजेपी ने पत्रकारों के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें नंदीग्राम में पार्टी दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को दिखाया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को तलब कर उन्हें शांति बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के एक दिन बाद हुई इन घटनाओं के बाद की स्थिति पर अफसरों से चर्चा की.

ANI का ट्वीट-

ममता बनर्जी ने की शांति बरकरार रखने की अपील

ममता बनर्जी ने समर्थकों से शांति बरकरार रखने और उकसावे के झांसे में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने चुनाव के दौरान तृणमूल समर्थकों के साथ कई ज्यादतियां कीं. उन्होंने संवादताता सम्मेलन में कहा कि परिणामों की घोषणा के बाद भी बीजेपी ने कुछ इलाकों में हमारे समर्थकों पर हमला किया लेकिन हम अपने लोगों से उकसावे में नहीं आने और पुलिस से शिकायत करने का अनुरोध करते हैं.

टीएमसी ‘प्रायोजित’ है हिंसा- कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही हिंसा तृणमूल कांग्रेस ‘प्रायोजित’ है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को पार्टी के लिए झटका मानने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि हार के बावजूद बीजेपी ने चुनाव में अप्रत्याशित बढ़त हासिल की है. पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और उनके साथ एकजुटता का भाव दर्शाने के लिए मंगलवार को बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘प्रायोजित’ हिंसा का जवाब देने के लिए बीजेपी सड़कों पर उतरेगी.

भाषा इनपुट