पश्चिम बंगालः कोलकाता में RSS कार्यकर्ता को दिन दहाड़े मारी गोली, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप
उत्तर-पश्चिम बंगाल के गार्डेन रीच इलाके में सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता को गोली मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. भाजपा ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने करवाया है और पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
कोलकाता. उत्तर-पश्चिम बंगाल के गार्डेन रीच इलाके में सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता को गोली मारने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. भाजपा (BJP) ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस (TMC Workers) के कार्यकर्ताओं ने करवाया है और पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बीर बहादुर सिंह (Bir Bahadur Singh) को गोली मार दी थी. उसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिंह को क्षेत्र में एक प्रसिद्ध आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है. बताना चाहते है कि सूबे की सियासत में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद एक बार फिर राजनीतिक घमासान जारी है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हैं. जिससे हिंसक घटनाओं का खतरा बना हुआ है.
कोलकाता में आरएसएस कार्यकर्ता को गोली मारी
टीएमसी ने हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. भाजपा ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. वही इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चार भाजपा कार्यालयों पर कब्जा करने की कोशिश की थी.
(भाषा इनपुट के साथ)