West Bengal Panchayat Election 2018 Results Live Streaming: ABP Ananda पर देखें लाइव नतीजें

हिंसा के बीच संपन्न हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का आज रिजल्ट घोषित होगा. जानकारी के मुताबिक भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और परिणाम आने लगे है.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट लाइव (Photo Credits: File Photo)

हिंसा के बीच संपन्न हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का आज रिजल्ट घोषित होगा. जानकारी के मुताबिक भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और परिणाम आने लगे है. बता दें की गत 14 मई को मतदान के दौरान हिंसा, हत्या और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को दोबारा मतदान करवाया. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का परिणाम सबसे पहले जानने के लिए देखे ABP Ananda पर लाइव नतीजें-

वहीं दूसरी ओर हिंसा पर गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से दोबारा रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने ममता सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्ट को अपर्याप्त बताते हुए दूसरी रिपोर्ट भेजने को कहा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य में कई बूथों पर पुनर्मतदान हुआ और इस दौरान भी जमकर हिंसा हुई थी. सोमवार और बुधवार को 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों और 31,827 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ.

Share Now

\