लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- चुनाव में बांटने के लिए जेड प्लस सुरक्षा में लाया जा रहा है पैसा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वोट पाने के लिए मतदाताओं के बीच रुपये बांटने के लिए हवाला माध्यम का इस्तेमाल कर रही है और कानून लागू करने वाली एजेंसियां इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वोट पाने के लिए मतदाताओं के बीच रुपये बांटने के लिए हवाला माध्यम का इस्तेमाल कर रही है और कानून लागू करने वाली एजेंसियां इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यह बात बारासात लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत रुपये ले जाये जा रहे हैं और हवाला के माध्यम से लोगों के बीच पैसे बाटें जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Mamata Banerjee Vs CBI: प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- जमानत पर बाहर आए लोग कर रहे हैं पश्चिम बंगाल की सीएम का समर्थन

बंगाल की CM बनर्जी ने आगे कहा कि , ‘भाजपा रात के दौरान उस समय यह अभियान चला रही है जब चुनाव प्रचार समाप्त हो जाता है. यह बेहद आश्चर्यजनक है कि कानून लागू करने वाली कोई भी एजेंसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमें इस पर नजर रखने की जरूरत है.' उन्होंने दावा किया कि भाजपा के एक उम्मीदवार को करोड़ों रुपये ले जाते हुए पकड़ा गया था.

वहीं ममता बनर्जी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए आधारहीन बताया है. CM के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गये हवाला के आरोप 'आधारहीन' हैं. वहीं दिलीप घोष ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता खुद ही प्रदेश में वोटों के लिए रुपये बांट रहे हैं.

Share Now

\