West Bengal: मिशन बंगाल पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं TMC के कई नेता

बिहार चुनाव के बाद अब बीजेपी अब मिशन बंगाल में जुट गई है. देर रात गृहमंत्री अपने दो दिन के दौरे में कोलकाता पहुंच चुके हैं. अमित शाह के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक मौजूद रहे.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह देर रात कोलकाता पहुंचे. अमित शाह ने कोलकाता पहुंचते ही ट्वीट किया, "मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान लोगों की भूमि को नमन करता हूं." बंगाल में सियासी उठापटक के बीच गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. माना जा रहा है कि टीएमसी के कई नेता अगले दो दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इनमें पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का नाम भी शामिल है.

बिहार चुनाव के बाद अब बीजेपी अब मिशन बंगाल में जुट गई है. देर रात गृहमंत्री अपने दो दिन के दौरे में कोलकाता पहुंच चुके हैं. अमित शाह के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अटकलें हैं कि इन दो दिनों के दौरान तृणमूल कांग्रेस में बड़ी सियासी उठापटक देखी जा सकती है. पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की बड़ी बातें

Share Now

\