West Bengal Election Results 2021: चुनावी अनुभव पर भारी पड़ी लोकप्रिय कीर्तन गायिका, जानिए राजरहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट का हाल
अदिति मुंशी चक्रवर्ती (Image Credit: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले में राजरहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा (BJP) के बीच कड़ी टक्कर की टक्कर चल रही थी. तृणमूल कांग्रेस इस सीट से अदिति मुंशी चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया था, जो लोकप्रिय कीर्तन गायिका हैं, जबकि वहीं वहीं, भाजपा ने इस सीट से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पार्टी के वयोवृद्ध नेता शमिक भट्टाचार्य को टिकट दिया था. अनुभव के मामले में अदिति मुंशी चक्रवर्ती काफी कम है लेकिन अनुभव पर लोकप्रियता भारी पड़ती दिखाई दे रही है.

अदिति मुंशी ने शमिक भट्टाचार्य से ज्यादा वोट हासिल किये हैं. अदिति जनता की तरफ से जहां 25,418 वोट मिले हैं वहीं शमिक भट्टाचार्य को 17,636 वोट ही मिले हैं. ऐसे में अदिति ने अच्छों मतों से शमिक भट्टाचार्य को पछाड़ दिया है.

आपको बता दे कि इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में शरणार्थी हैं, जो देश के विभाजन के समय पूर्वी बंगाल से विस्थापित होने के बाद से यहां बसे हुए हैं.

जबकि इस सीट पर तीसरे नंबर पर माकपा के सुभोजीत दासगुप्ता रहें, जिन्हें महज 7821 वोट ही मिले हैं. हालांकि सुभोजित वाम समर्थक मतदाताओं के आधार पर जीत की उम्मीद कर रहे थे.