West Bengal Election 2021: वोटिंग से एक दिन पहले TMC ऑफिस में धमाका, BJP बोली- अंदर बन रहा था बम

बांकुरा के जॉयपुर में टीएमसी दफ्तर के अंदर बम धमाका होने से हडकंप मच गया है. बम धमाके की इस घटना में TMC के 3 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच चल रही है.

टीएमसी (Photo Credit-Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पहले चरण के मतदान से पहले टीएमसी (TMC) ऑफिस में बम धमाका हुआ है. बांकुरा (Bankura) के जॉयपुर (Joypur) में टीएमसी ऑफिस के अंदर बम धमाका होने से हडकंप मच गया है. बम धमाके की इस घटना में TMC के 3 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच चल रही है. टीएमसी ने लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर इस धमाके का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी ऑफिस के अंदर बम बन रहे थे, उसी समय यह घटना हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका ज्यादा शक्तिशाली नहीं था. PM मोदी ने CM ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- विकास की हर योजना के सामने दीवार बन गईं दीदी.

बम धमाके की घटना के बाद टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में चार आईएसएफ कार्यकर्ता भी घायल बताए जा रहे हैं. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय बलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है. दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुईं. जिसको देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.

TMC दफ्तर में बम धमाके की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि हिंसा की घटना सुनकर दुख हुआ. उन्होंने बंगाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मामले में कानून के मुताबिक कदम उठाने को कहा है. उन्होंने कहा, कानून के उल्लंघन की सजा मिलेगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे. बंगाल के पहले चरण में पांच जिलों बांकुरा, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर, पुरुलिया, झारग्राम जिले की 30 सीटों पर वोटिंग होनी है.

Share Now

\