नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी, चुनाव में कहा था- नहीं मानती प्रधानमंत्री
ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली.  पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सिलसिले के बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी.  30 मई को होने वाले पीएम मोदी (PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी कहा है. क्योंकि यह एक संवैधानिक कार्यक्रम है, समारोह में उपस्थित होने की कोशिश करूंगी. हां मैं जाऊंगी.

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) में 36 का आंकड़ा देखने को मिला. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच माहौल काफी तनापूर्ण नजर आया. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी (BJP) को अपने गढ़ में सेंध लगाने से रोक नहीं पाई. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 18 लोकसभा की सीट जीते हैं. यह भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट मिनिस्टरों की फेक लिस्ट वायरल, गंभीर को खेल मंत्रालय तो स्मृति ईरानी को बताया गया विदेश मंत्री

वहीं दूसरी तरफ आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के दो विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद ने उनका साथ छोड़कर बीजेपी (Bhartiya Janta Party) का दामन थाम लिया. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के अनुसार और भी टीएमसी विधायक (TMC MLA) बीजेपी में शामिल होंगे.

ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मई को प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) पद की शपथ लेंगे और इस समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.