West Bengal Civic Polls: निकाय चुनाव में 'दीदी' का जलवा, सुवेंदु अधिकारी को लगा झटका, 107 में से 93 सीट पर TMC का कब्जा
ममता बनर्जी (Photo Credits: Twitter)

West Bengal Municipal Election Results, 2 मार्च: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग आज राज्य की 108 नगर निकायों के रिजल्ट घोषित कर रहा है. चुनाव आयोग के अधिकारी का कहना है कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने 107 में से 93 नगर पालिकाओं में जीत हासिल की है. टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले कांथी नगर पालिका के 21 में से 18 वार्डों में जीत हासिल की है. 30 वर्षों में यह पहली बार है जब कांथी नगर पालिका अधिकारी परिवार के बिना होगी. वहीं चुनाव आयोग ने कोरोना नियमों में ढील देते हुए जीत के बाद जश्न मनाने और जुलूस निकालने की इजाजत दी है, लेकिन हिंसा और प्रत्याशियों से आमने-सामने आने से मना किया गया है. WB Municipal Elections 2022: पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, देखें रिज्लट

तृणमूल कांग्रेस को निकाय चुनावों में एकतरफा जीत मिली है. अब तक की मतगणना के अनुसार राज्य में ‘दीदी’ की लहर प्रचंड है और 108 निकायों में से 93 पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिल चुकी है. गौरतलब है कि निकाय चुनावों में 77 फीसद वोटिंग दर्ज की गई थी. चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और वाम दलों के समर्थकों के बीच झड़प के मामले सामने आए थे, जिसके बाद बीजेपी ने दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की थी और इस मांग को लेकर सोमवार को बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था.

उत्तर बंगाल की पहाड़ों की राजनीति में नवआगंतुक ‘हमरो पार्टी’ ने तृणमूल कांग्रेस, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और भाजपा को पछाड़ कर दार्जिलिंग नगरपालिका पर कब्जा कर लिया है. भाजपा, वाम मोर्चा और कांग्रेस को अबतक किसी नगर निकाय में जीत नहीं मिली है, लेकिन ये दल कुछ शहरों के कुछ वार्डों में आगे चल रहे हैं.

मतगणना के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 3 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है. पोस्टल बैलट खुलने के साथ सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई और फिर एक के बाद एक ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरू हो गया. जैसे जैसे मतगणना होती गई, TMC की जीत बढ़ती गई.