WB Municipal Elections 2022: पश्चिम बंगाल नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, तृणमूल कांग्रेस को शुरुआती बढ़त
मतदाता (photo Credit : Twitter)

कोलकाता, 2 मार्च : पश्चिम बंगाल के 107 नगर निकायों के चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतगणना शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीन नगर पालिकाओं में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली. पार्टी ने सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद उत्तरी बंगाल के कूचबिहार जिले में मेखलीगंज एवं माथाभंगा नगर पालिकाओं और पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर नगर पालिका में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली.

इस चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में व्यापक स्तर पर हिंसा, धांधली और पुलिस के साथ झड़पों के मामले सामने आए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनावी प्रक्रिया को ‘‘लोकतंत्र का मजाक’’ करार दिया और हिंसा के विरोध में सोमवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. यह भी पढ़ें : निजी मेडिकल कॉलेज में घूसखोरी-जातिवाद से विद्यार्थी विदेश जाने को मजबूर- नवीन के पिता

तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया है. उसने कहा कि विपक्षी दलों को अपनी हार का एहसास हो गया है और इसलिए वे बहाने ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.