अमित शाह से मिली ममता बनर्जी, बोली ‘पश्चिम बंगाल में NRC की कोई जरूरत नहीं, सौंपी चिट्ठी’
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज दोपहर 1.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने इससे एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज दोपहर 1.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. उन्होंने इससे एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को असम में लागू किए गए एनआरसी (NRC) को लेकर चिट्ठी सौंपी. साथ पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं करने की अपील करते हुए इसे अनावश्यक बताया.
बैठक के बाद टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा "मैंने उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि एनआरसी से बाहर हुए 19 लाख लोगों में से कई हिंदी भाषी, बंगाली भाषी और स्थानीय असमी हैं. कई सच्चे मतदाता है. जिन्हें एनआरसी से बाहर कर दिया गया है. इसलिए इस बात पर गौर किया जाना चाहिए." इसको लेकर ममता बनर्जी ने एक आधिकारिक पत्र भी गृहमंत्री को सौंपा.
यह भी पढ़े- ममता बनर्जी ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, पश्चिम बंगाल आने का दिया न्योता
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद बनर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री से मुलाकात अच्छी रही. हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने पर चर्चा की. उन्होंने इस मामले में कुछ करने का वादा किया है." प्रधानमंत्री और ममता की मुलाकात 15 महीनों के लंबे अंतराल तथा आम चुनावों के दौरान तीखी लड़ाई के बाद हुई है.