कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में रहने वाली बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार (Gopal Majumdar) की 85 वर्षीय मां शोभा मजुमदार (Shova Majumdar) का सोमवार सुबह निधन हो गया. एक महीने पहले कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों ने महिला और उसके बेटे की बुरी तरह से पिटाई की थी. शोभा को चार दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनकी मौत से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टीएमसी को शोभा मजुमदार की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. BJP नेता मुकुल रॉय का ऑडियो क्लिप बीजेपी में से ही किसी ने लीक किया, टीएमसी ने साधा निशाना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में रहने वाली मृतक महिला एक महीने पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से जख्मी हो गई थी. उनकी आज सुबह मृत्यु हो गई. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया “बंगाल की बेटी शोभा मजुमदार जी के निधन पर आहत हूं, उन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उनके परिवार का दर्द और जख्म ममता दीदी को लंबे समय तक सताता रहेगा." हालांकि वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है.
Anguished over the demise of Bengal’s daughter Shova Majumdar ji, who was brutally beaten by TMC goons.
The pain & wounds of her family will haunt Mamata didi for long. Bengal will fight for a violence-free tomorrow, Bengal will fight for a safer state for our sisters & mothers. pic.twitter.com/ZmKNgjdMpH
— Amit Shah (@AmitShah) March 29, 2021
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को वृद्ध महिला के साथ हुई मारपीट की इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था. अयोग ने इस सिलसिले में कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था.
There was an altercation between a BJP worker, Gopal Majumdar, and a TMC supporter in front of Gopal's house, a month ago. Gopal fell down & his mother got agitated thinking that her son was being attacked & in the process, she also fell down: TMC MP Saugata Roy (1/2) pic.twitter.com/2rNchR4oYH
— ANI (@ANI) March 29, 2021
बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार की मां शोभा मजुमदार ने खुद सूबे की सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने की बात कही थी. मजुमदार की मां ने बयान में कहा था कि उन्हें और उनके बेटे को तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने पीटा और उन लोगों ने उनके बेटे को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी. सभी आरोपी मास्क पहने हुये थे.
हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि महिला पर हमला नहीं हुआ है और उनके चेहरे में किसी बीमारी के चलते सूजन आ गया था. जबकि बैरकपुर कमिश्नरेट के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता पर निमता पुलिस थाना क्षेत्र के उत्तर दमदम में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था.