पश्चिम बंगाल: बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं पर हमला, 1 की मौत
प्रदेश में बीजेपी और टीम सी के बीच सियासी संघर्ष चल रहा हैं. हाल ही में सूबे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रथ यात्रा निकलने को लेकर भी विवाद हुआ था
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्त्ता की हत्या की खबर आ रही हैं. ख़बरों के अनुसार वहां अज्ञात लोगों ने बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं पर बन्दुक से हमला किया. इस हमले में 1 शख्स की मौत हो गई और 2 एनी घायल हो गए. बीजेपी ने इस हमले के बाद सूबे की टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक हत्याओं संख्या में इजाफा हुआ हैं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार हैं और ममता बनर्जी सूबे की मुखिया है.
प्रदेश में बीजेपी और टीम सी के बीच सियासी संघर्ष चल रहा हैं. हाल ही में सूबे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रथ यात्रा निकलने को लेकर भी विवाद हुआ था. कोलकाता उच्च न्यायालय की ओर से बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 'रथ यात्रा' निकालने की अनुमति देने से इंकार करने के बाद अमित शाह ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
साथ ही ममता सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, "ममता के शासन काल में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीजेपी में अकेले 20 लोगों की हत्याएं हुई हैं. पश्चिम बंगाल में शासन ध्वस्त हो चुका है और लोग बदलाव चाह रहे हैं." उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव से पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों की इजाजत मांगी है.