कोलकाता:- पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election) के लिए तैयारियां बीजेपी ने अभी से ही शुरू कर दी है. इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया. इस घटना ने उनके गाड़ी की शीशा टूट गया. फिलहाल हमला किसने किया और किस मकसद किया. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. दिलीप घोष के काफिले पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वो अपने नेताओं साथ अलीपुरद्वार जिले में पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें कोई चोट नहीं आई है. वहीं, इस हमले के बाद राज्य में सियासी माहौल फिर गरमा गया है. बीजेपी इसका आरोप टीएमसी पर लगा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अलीपुरद्वार जिले जब निकल रहे थे. उसी दौरना सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. जब दिलीप घोष की कार वहां से निकलने लगी तो वहां पर पत्थरों से हमला हो गया. इस दौरान दिलीप घोष की कार तो बाहर निकल गई थी. लेकिन उनके काफिले में शामिल पिछली कार हमले की चपेट में आ गई. जिसे काफी नुकसान पहुंचा है. बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, बोले- 6 महीने में सुधर जाएं ममता दीदी के लोग, नहीं तो भेज देंगे श्मशान.
गौरतलब हो कि अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के समर्थकों को धमकी दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि मैं ममता दीदी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वह 6 महीने में सुधर जाएं, वरना उन्हें हाथ-पैर, पसलियां और सिर फोड़ दिया जाएगा. बावजूद अगर उनकी शरारत बढती है तो उन्हें श्मसान भेज दिया जाएगा.