West Bengal: बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर पार्टी ममता सरकार पर हमलावर, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा-राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा (Assembly Elections) के चुनाव होने जा रहे हैं. लेकिन सूबे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी लगातार टीएमसी सरकार (TMC Govt) को घेरती नजर आ रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हमले का मसला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को उत्तर 24 परगना के हलिशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले ने सियासत को और भी गरमा दिया है. इसे लेकर बीजेपी पूरी तरह से ममता सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) ने इसे लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है.

चुनाव आयोग से मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि अभी तक 130 कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. दो दिन पहले 24 घंटे में 2 कार्यकर्ताओं की मौत हुई। सबको मालूम है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है. वे (चुनाव आयोग) विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत गंभीर हैं, टीम आएगी और जांच भी होगी. यह भी पढ़ें-West Bengal: बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगता रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर पार्टी नेता नेता मुकुल रॉय ने कहा था कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है.