![West Bengal: बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, ममता बनर्जी के इलाज से संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की West Bengal: बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, ममता बनर्जी के इलाज से संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/election-commission-of-india-380x214.jpg)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को अस्पताल से दो दिन पहले छुट्टी मिलने के बाद रविवार को वे एक्शन मोड़ में नजर आई. चोट लगने के बाद भी वे बुधवार को व्हीलचेयर पर रोड शो किया. वहीं चुनाव आयोग ने अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं किया गया है, इसके कोई सबूत नहीं पाए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार सीएम ममता के पैर में नंदीग्राम में जो चोट लगी वो एक हादसा था. इस खुलासे के बाद बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिख एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल द्वारा उनके इलाज की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई है.
बीजेपी की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) को लिखे पत्र में मांग की गई है कि ममता बनर्जी कोलकाता के जिस एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल में भर्ती हुई थी. उनके कहा चोट लगी है अस्पताल इलाज से संबंधित हिस्ट्री सार्वजनिक कर जनता के सामने लाया जाए, ताकि मंचन की घटनाओं को जनता को धोखा देने और अपने मतदान विकल्पों में हेरफेर की कोशिश न की जा सके. यह भी पढ़े: West Bengal: चोट लगने के बाद व्हील चेयर से ममता बनर्जी का रोड शो, EC ने कहा- हमले का कोई सबूत नहीं
WB BJP writes to chief electoral officer demanding that CM Mamata Banerjee's treatment history at SSKM hospital be made public; reads, "It's necessary that truth be brought out before public so that staged incidents don't repeat to deceive masses&manipulate their voting choices". pic.twitter.com/fVASewC2R5
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च बुधवार शाम को सीएम ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं. जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की तरफ से दावा किया गया था कि एक साजिश के तहत जब पुलिस वाले उनके साथ नहीं थे. उस समय उनके साथ धक्का-मुक्की करने के हमला किया गया.