कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक 284 सीटों पर रुझान जारी किया, जिसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) बहुमत के आंकड़े को पार कर बीजेपी (BJP) से बहुत आगे चल रही है. टीएमसी ने 202 सीटों और बीजेपी ने 77 सीटों पर बढ़त हासिल की है. वहीं सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) समेत एनी दलों का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बड़ी बढ़त, रुझानों में जबर्दस्त जीत के मिल रहे संकेत
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक वाम दल, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) का गठबंधन महज तीन सीटों पर बढ़त हासिल कर सका है. इसके अलावा, अब तक के रुझानों से पता चलता है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और प्रभावशाली धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी की नई पार्टी, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में शामिल मुस्लिम मोर्चे की एंट्री टीएमसी के लिए कोई परेशानी नहीं बन पाई.
मतगणना के शुरुआती चरणों में टीएमसी और बीजेपी दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. हालांकि, मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर अपने बीजेपी प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा विधायक शुभेंदु अधिकारी से 8,000 से अधिक मतों से पीछे चल रही हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM सहित इन दलों को मिला एक प्रतिशत से कम वोट (अब तक के रुझानों के मुताबिक)-
- एआईएफबी- 0.57% वोट
- एआईएमआईएम- 0.01% वोट
- एजेएसयूपी- 0.08% वोट
- बीएसपी- 0.40% वोट
- सीपीआई- 0.17% वोट
- आईयूएमएल- 0.00% वोट
- जेडी(यू)- 0.02% वोट
- एलजेपी- 0.01% वोट
- एनपीईपी- 0.01% वोट
- आरएसपी- 0.22% वोट
सिंगूर सीट पर, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री एवं प्रत्याशी बेचाराम मन्ना पहले चरण की गिनती के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रबिंद्रनाथ भट्टाचार्य से आगे चल रहे हैं. भवानीपुर से टीएमसी के प्रत्याशी, शोभनदेब चट्टोपाध्याय आगे चल रहे हैं और कोलकाता पोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से फरहाद हाकिम भी आगे चल रहे हैं. भवानीपुर सीट ममता बनर्जी ने छोड़ी थी.
राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में तीन चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं लेकिन प्रत्याशियों की मौत की वजह से शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर चुनाव नहीं हुए.