WB Assembly Elections 2021: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 2 मई के बाद TMC के गुंडों को ढूंढ कर निकालेंगे और सजा देंगे
पश्चिम बंगाल के चुनावी मझधार में हिचकोले खा रही ममता की सियासी नाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जबरदस्त झटका दिया. योगी ने ममता के निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम समेत मेदिनी पुर और चंद्रकोना में गुरुवार को तीन बड़ी रैलियां कीं. रैलियों में जुटे समर्थकों की जबरदस्त भीड़ के बीच योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को ढूंढ़ कर निकालेंगे और सजा देंगे.

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल के चुनावी मझधार में हिचकोले खा रही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सियासी नाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को जबरदस्त झटका दिया. योगी ने ममता के निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम (Nandigram) समेत मेदिनी पुर और चंद्रकोना में गुरुवार को तीन बड़ी रैलियां कीं. रैलियों में जुटे समर्थकों की जबरदस्त भीड़ के बीच योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को ढूंढ़ कर निकालेंगे और सजा देंगे. अपने खास अंदाज में टीएमसी और ममता पर हमला कर रहे योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पहचान इस भगवा कपड़े से दीदी घबरा रही हैं. सीएम योगी ने टीएमसी की सरकार पर तूफान पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया पैसा हड़प जाने का आरोप लगाया. योगी ने कहा कि टीएमसी के तोलेबाज केंद्र से भेजा गया गरीबों, पीड़ितों का पैसा भी खा गए. मुख्यमंत्री ने रैली के मंच से कहा कि ममता दीदी को भगवान राम से भी चिढ़ है. वो जय श्री राम का नारा नहीं लगने देती हैं. योगी ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण की धरती से मैं रामकृष्ण परमहंस की इस धरती पर आया हूं.
भीड़ से संवाद करते हुए योगी ने कहा कि आपको ममता बनर्जी से दस वर्षों का हिसाब मांगना चाहिए. उनसे पूछना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में जब दुर्गापूजा हो सकती है,तो बंगाल में क्यों नही हो सकती. आज के दस साल पहले नन्दीग्राम में कम्युनिस्टों ने कितनी बर्बरता की थी, आज मैं उन शहीदों के परिवारों से मिला,दीदी को उन शहीदों की कोई चिंता नहीं, जबकि उन्ही से उनको सत्ता मिली है. नंदीग्राम की जनसभा में योगी ने कहा कि बंगाल की धरती, कभी भक्तिकाल में आवाज़ बनी थी, कभी आज़ादी की लड़ाई में साक्षी बनी थी, कभी कश्मीर के निर्माण की गवाह बनी थी, आज उसी बंगाल के निर्माण के लिए सुवेन्दु अधिकारी ने बीड़ा उठाया है. यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: टीएमसी से बीजेपी में गए दिनेश त्रिवेदी का ममता बनर्जी पर वार, बताया कैसे उनकी करनी और कथनी में है फर्क?
बंगाल के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा करते हुए योगी ने भीड़ से कहा याद करिये इसी बंगाल की धरती से सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ादी का बिगुल फूंका था और कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा. इसी बंगाल से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद देने वाले स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिन्दू हैं. इसी धरती से नोबेल पुरस्कार पाने वाले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर आते हैं. बंगाल राष्ट्रगान जन गण मन की धरती है. मैं इस धरती को कोटि कोटि प्रणाम करता हूं. योगी ने कहा भाजपा को मौका दीजिये, घुसपैठ नही होने देंगे. जो लोग दुर्गापूजा सरस्वती पूजा पर रोक लगाते हैं वो कहीं नही टिक पाएंगे. आज तो जय श्रीराम का नारा हर जवान, हर बुजुर्ग, हर महिला बहन के मुंह से निकल रहा है. राम तो सबके हैं लेकिन दीदी को राम के नाम से चिढ़ है.
योगी ने कहा बंगाल कभी समृद्ध माना जाता था. लेकिन कभी कांग्रेस ने, कभी कम्युनिस्टों ने और अब टीएमसी ने इसके संसाधनों को लूट कर बर्बाद कर दिया. 8 दिन पहले मारे गए भाजपा के कार्यकर्ता को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा अब ज्यादा दिन नही बचा है. दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को ढूंढ कर निकालेंगे और सजा देंगे. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख आवास दिए गए. 6 करोड़ को आयुष्मान योजना में 5 लाख बीमा. 2 करोड़ 42 लाख किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिली. ये बंगाल में क्यों नही मिला?
क्योंकि बंगाल में दीदी विकास ही नही चाहती. दीदी तो भाई भतीजावाद चाहती हैं. इसी बंगाल की धरती के नायक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था एक देश दो विधान, दो निशान नही चलेगा. उनके सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने साकार किया है. पाकिस्तान कभी भारत मे घुसपैठ और आतंकवाद फैलाता था, लेकिन अब...भारत की सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो पाकिस्तान की घिग्घी बंध जाती है. याद करिये दो वर्ष पहले इसी बंगाल में पंचायत चुनाव में कितना खून खराबा हुआ था. ममता दीदी ने नामांकन और वोट तक नही देने दिए थे.
Tags
संबंधित खबरें
IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल
कल का मौसम, 29 मार्च 2025: दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक कैसा रहेगा मौसम; यहां पढ़ें वेदर अपडेट
म्यांमार में विनाशकारी भूकंप; हजारों की मौत की आशंका, थाईलैंड में 100 से अधिक लोग लापता
Kolkata Fatafat Result Today: 28 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम
Categories
- देश
- विदेश
- टेक
- ऑटो
- खेल
- मनोरंजन
- लाइफस्टाइल
- वायरल
- फोटो गैलरी
- वीडियो
How to Port Your Sim to BSNL? अपना मोबाइल नंबर BSNL में कैसे पोर्ट करें? स्टेप बाय स्टेप जानें सबसे आसान तरीका
HC on Religious Conversion: बहुसंख्यक एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगा! धर्म परिवर्तन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी
The End of the World! पृथ्वी पर 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर, 5079 में होगा दुनिया का विनाश! बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी
Aadhaar Card For Non-Citizens: जो भारतीय नागरिक नहीं हैं उनका भी बन सकता है आधार कार्ड, UIDAI ने हाई कोर्ट को दी जानकारी