West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल के सियासी अखाड़े में उतरेगी रामदास अठावले की RPI, 15-20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की पहली डोज़ शुक्रवार को लगवा ली हैं. अस्पताल के बाहर रामदास अठावले ने अपने ही अंदाज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी पर हमला करने की हिम्मत किसी में नहीं है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की पहली डोज़ शुक्रवार को लगवा ली हैं. अस्पताल के बाहर रामदास अठावले ने अपने ही अंदाज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी पर हमला करने की हिम्मत किसी में नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार आएगी क्योंकि लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. चुनाव आयोग को पता लगाना चाहिए कि ममता बनर्जी पर किसने हमला किया: TMC
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 15-20 सीटों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) भी चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य पर बीजेपी को समर्थन देगी. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बताया कि हमारी पार्टी वहां 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन बाकी सभी सीटों पर हम बीजेपी का समर्थन करेंगे.
बता दें कि इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल की सदस्य स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं, साथ ही कहा कि क्या राज्य की जनता ‘‘ऐसी बेटी’’ को वोट देगी जिसने माताओं और आमजन के खिलाफ हिंसा करवाई.
स्मृति ने तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) के चुनावी नारे ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ पर भी हैरानी जताई कि क्या लोग ऐसा शासन फिर से चाहेंगे जो राज्य के लोगों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा को अंजाम देता हो. उन्होंने कहा, ‘‘क्या लोग ऐसी बेटी को वोट देंगे जिन्होंने 80 वर्षीय मां पर क्रूरता की? क्या आप ऐसी बेटी के लिए वोट करेंगे जो भाजपा कार्यकर्ताओं को फांसी पर लटकाती हो?’’ उन्होंने आगे कहा ‘‘राज्य के लोग ‘असल परिवर्तन’ का इंतजार कर रहे हैं.’’
हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इसी सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नामांकन दाखिल किया है.