WB Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, कहा- बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है. सोनिया गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक को लिखी चिट्ठी में ममता ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान पर बीजेपी के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

West Bengal Assembly Elections 2021:  पश्चिम बंगाल में गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), नवीन पटनायक जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को लिखी चिट्ठी में ममता ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान (Democracy and Constitution) पर बीजेपी के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है. यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: क्या बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहा पाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह?

ममता ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर बीजेपी और केन्द्र में उसकी सरकार द्वारा हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराने के लिए आपको, और गैर-बीजेपी दलों के कई नेताओं को पत्र लिख रही हूं. राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ‘अत्यंत गंभीर’ विषय है.

ANI का ट्वीट-

उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए केन्द्र की बीजेपी सरकार ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की सभी शक्तियों को छीन लिया है और उपराज्यपाल को दिल्ली का अघोषित वायसराय बना दिया गया, जो गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के लिए एक प्रतिनिधि (प्रॉक्सी) के रूप में काम कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल , तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवे व अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी और नतीजे भी इसी दिन सामने आएंगे.

Share Now

\