West Bengal Assembly Elections 2021: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को ममता सरकार और टीएमसी (TMC) पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2 मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। पश्चिम बंगाल में चुनाव घोषित होने के बाद मालदा में भाजपा की पहली बड़ी जनसभा करने पहुंचे योगी ने ममता बनर्जी की सरकार को सीधे निशाने पर लिया, योगी ने मालदा से ऐलान किया कि, "भाजपा सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर बंगाल में गौ हत्या बंद होगी. 2 मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे. बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाना प्रतिबंधित है,
योगी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि जो राम का विद्रोही है, उसका भारत और बंगाल में कोई काम नहीं है. योगी ने कहा कि टीएमसी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर तरफ अराजकता फैली हुई है. उन्होंने कहा कि बंगाल में गौ तस्करों को सरकार का संरक्षण है. कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल की हालत देख कर दुख होता है. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Elections 2021: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी पहुंचे बंगाल, मालदा में एक के बाद एक ममता बनर्जी पर किए कई हमले
योगी ने कहा कि, "सनातन संस्कृति की भूमि पश्चिम बंगाल में पूजा को प्रतिबंधित किया जाता है. भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है. यह भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है और भारत अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता. 5 अगस्त 2020 से अयोध्या में भगवान राममंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, निधि समर्पण में बंगाल के लोगों ने जो योगदान दिया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं.
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "स्वामी विवेकानंद ने कहा था 'गर्व से कहो हम हिन्दू हैं' ये कोई साम्प्रदायिक वक्तव्य तो नहीं था. स्वामी विवेकानंद को मैं प्रणाम करता हूं. बंगाल के माध्यम से एक नए परिवर्तन को बढ़ाना है। बंगाल की धरती से ही बंकिमचंद्र चटर्जी ने उदघोष किया था. वन्देमातरम के माध्यम से भारत के स्वाभिमान को जगाया था. ये गुरुदेव रवींद्रनाथ की धरती है, जिन्होंने राष्ट्रवाद को जन्म दिया था. ये नोबेल पुरस्कार की धरती है.लेकिन आज बंगाल कहां आ गया. सत्ता प्रायोजित आतंकवाद यहां की व्यवस्था को ध्वस्त कर चुका है.
उन्होंने कहा कि यहां जय श्रीराम के नारे लगाने पर लाठियां चलती हैं। ऐसी एक सरकार उत्तर प्रदेश में भी थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा है.जो भी रामद्रोही हैं एक बात याद रखना भारत की जनता राम के बगैर कोई काम नहीं करती है.
योगी ने कहा, "इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों को बंगाल सरकार छिपाती है. आज इंसेफ्लाइटिसउत्तर प्रदेश से समाप्त हो चुका है. 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 40 लाख पीएम आवास मिले हैं. मैं अभी बागडोगरा से मालदा तक देखते आ रहा था, कोई पक्का मकान नहीं मिला. टीएमसी को डर है अगर वो केंद्र की योजनाओं का लाभ दे देगी तो वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएगी. किसानों को लाभ मिलने वाली योजनाओं को ममता दीदी ने लागू नहीं होने दिया. टीएमसी के गुंडे यहां के खाद्यान्न पर डाका डालते हैं. यहां की सरकार न तो गौ तस्करी रोक रही है और न लव जिहाद.
योगी ने कहा कि आज से 25-30 साल पहले भारत का नौजवान रोजी रोटी के लिये बंगाल आता था, लेकिन यहां कि सरकारों ने बंगाल को बर्बाद कर दिया, योगी ने कहा कि जो लोग तुष्टिकरण कर भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब देने का अवसर आपके सामने है. एक महीने के अंदर एक बड़ा परिवर्तन जमीन पर उतरते हुए आपको दिखाई देगा.